Online Dj Name Maker से स्टूडियो जैसा Dj Name Voice कैसे बनाये

Online Dj Name Maker


Online Dj Name Maker से dj name voice tag कैसे बनाये खुद से? इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हूँ. इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं online dj name voice बनाने का तरीका तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

आजकल dj गाने सुनने को बहुत ज्यादा मिलता है और आप देखते होंगे की हर dj रीमिक्स गाने में उस गाने को रीमिक्स करने वाले का नाम जरुर आता है. पर क्या आपको पता है की आप खुद अपने नाम का dj song कैसे रीमिक्स कर सकते हैं जिसमे आपका नाम आये?

ये बहुत आसान काम है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नाम का dj name voice tag बनाना होगा और उस voice को software के जरिये गाने में लगाना होगा.

बहुत सारे नए लोग जो song रीमिक्स करना चाहते हैं वो अपने पहले चरण में ही फश जाते हैं क्योकि सब को ये पता नहीं होता है की खुद से ही dj name voice बनाया जा सकता है. इसीलिए इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा online dj name maker से dj voice tag कैसे बनाते हैं?

अपने नाम का dj name voice tag कैसे बनाये (How To Create Dj Name Voice Tag Online)

बहुत से लोग voice tag बनाने के पैसे लेते हैं और जिन्हें पता नहीं होता है की वो खुद से ही अपना voice tag बना सकते हैं वो ऐसे लोगो के बातो में आके अपना पैसा बर्बाद कर देते है इस छोटे से आसान काम के लिए.

गानों को ऐसे ही रीमिक्स किया जा सकता है जिसमे कोई भी voice tag न हो. बहुत सारे रीमिक्स गाने ऐसे भी होते हैं जिसमे किसी का नाम नहीं आता है.

पर अगर आप गानों में अपना dj name voice लगाते हैं तो इससे आपको ही फायदा होगा जैसे आप अपना या अपने किसी कम्पनी का प्रचार कर सकते हैं. अगर आपका खुद का dj है और कहीं भी बुकिंग मिलने पे आप अपना रीमिक्स किया हुवा गाना बजायेंगे तो आपके ही dj का प्रचार हो जायेगा जिससे आपको और आपके dj को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे.

ऐसे तो dj name voice tag बनाने के बहुत सारे तरीके हैं पर मैं आपको वही तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आसानी और अच्छा voice बनाया जा सकता है. क्योकि आपको पता होगा की internet पे हमे फर्जी website बहुत सारे देखने को मिल जाते हैं पर वो सही से काम नहीं करते हैं.

Dj Name Voice बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?


मैं आपको पहले ही ये बता देना चाहूँगा की online dj name voice बनाने के लिए क्या क्या चाहिए जिससे सब कुछ पहले ही क्लियर हो जाये.

सबसे पहले तो आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर हो. अगर आपके पास ये नहीं है तो घबराने वाली बात नहीं है आप मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप जिस भी डिवाइस (मोबाइल या कंप्यूटर) से voice बनाना चाहते हैं वो इंटरनेट से connected हो. यानि उसमे internet चले.

Online Dj Name Maker से dj name voice tag कैसे बनाये? step by step


यहाँ मैं जिस dj name maker के बारे में बता रहा हूँ उससे voice tag बनाना बहुत ही आसान है बस आप निचे दिए हुवे steps को follow करें-

Step 1. सबसे पहले पहले अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र खोलें और fromtexttospeech.com पे जाएँ.

Step 2. अब इमेज की तरह एक वेबसाइट खुलेगा जहाँ पे आपको अपने voice का details भरना है.

[1]. यहाँ पे बॉक्स में आप जो भी voice चाहते हैं उसका text लिखना है जैसे मुझे dj rahul चाहिए तो मैंने dj rahul लिखा है.

[2]. यहाँ से आप भाषा चुन सकते हैं. मेरे हिसाब से US English ही बेहतर है.

[3]. ये बहुत इम्पोर्टेन्ट है. यहाँ से आप voice चुन सकते हैं. इसमे बहुत से option है आप अपने हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं.

[4]. अगर आप voice का speed कम या ज्यादा करना चाहते हैं तो यहाँ से ऑप्शन चुन सकते हैं. मैं आपको सलाह दूंगा की इसे medium ही रहने दें.

[5]. और अंत में अब create audio file पे क्लिक कर दीजिये.

Step 3. अब आपका dj name voice बनके तैयार हो जायेगा और एक नया page खुलेगा जहाँ से आपको अपना voice डाउनलोड कर लेना है. डाउनलोड करने के लिए “download audio file” पे क्लिक कर दीजिये.

इतना करते ही आपका dj name voice tag download हो जायेगा जिसे आप अपने किसी भी गानों में लगा सकते हैं.


मेरी अंतिम राय


इस पोस्ट में आपने dj name maker, free download dj name software, make dj name voice tag, dj maker online, dj name maker software, अपने नाम का dj name voice कैसे बनाये आदि के बारे में जाना. इस dj name maker से आप आसानी से और बहुत कम समय में voice tag बना सकते हैं. लेकिन इससे बनाये गये voice को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसे edit करना पड़ेगा.

online dj name maker से dj name voice tag कैसे बनाये वाली ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें.


और नया पुराने