MCVC Full Form in Hindi, MCVC Ka Pura Naam Kya Hai, MCVC क्या है, MCVC Ka Full Form Kya Hai, MCVC का Full Form क्या है, MCVC meaning, MCVC क्या क्या कार्य होता है
दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में क्योंकि इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं MCVC के फुल फॉर्म के बारे में , हम इसके फुल फॉर्म के अलावा इसके बारे में और भी बहुत कुछ बहुत कुछ जानेंगे जैसे कि MCVC का फुल फॉर्म क्या होता है?- MCVC full form in hindi, MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) पाठ्यक्रम के तहत उपलब्ध शाखाएँ, MCVC कोर्स के करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, MCVC कोर्स के लिए ट्यूशन फीस कितना लगता है, MCVC कोर्स से जुड़ा अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न और उनके उत्तर, MCVC के बाद हम क्या क्या कर सकते हैं, क्या MCVC ITI के बराबर है? , तो अगर आपको इन सारे सवालों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल के साथ बने रहिए
और इस आर्टिकल को लगातार पढ़ते रहिए तभी आपको यह सब जानकारियों के बारे में पता चलेगा.,
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने MCVC के बारे में बहुत ही विस्तार से और सरल भाषा में बताएं हैं हमें पूरा उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी डाउट क्लियर हो जाएगी और आप MCVC के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे लेकिन दोस्तों जानने के लिए आपको हमारा इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको MCVC के बारे में सही और सटीक जानकारी मिलेगी तो बने रहिए हमारे साथ और चलिए जानते हैं MCVC के बारे में
MCVC का फुल फॉर्म क्या होता है?
हम आपको बता दें कि अंग्रेजी भाषा में MCVC (एमसीवीसी) का full form या मतलब (Minimum Competency Vocational Courses) (मिनिमम कम्पेटेन्सी वोकेशनल कोर्सेज) होता है।
MCVC का मतलब (Minimum Competency Vocational Courses) , और दोस्तो जिसे आज के समय या युग में हम उसे हम HSC वोकेशनल Courses के नाम से भी जानते है।
MCVC कोर्स विद्यार्थी को दसवीं के बाद ट्वेल्थ कोर्स और ट्रेडिशनल इलेवंथ कोर्स करने के बजाए, इतने ही समय में वोकेशनल कोर्स करने का मौका दिया जाता है, जिससे उनके स्वरोजगार और नौकरी (job) लगने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
और हम आगे बात करें तो अब 10 वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थी के पास प्लस टू कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और आईटीआई कोर्स, के अलावा MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स करने का भी option उपलब्ध हो गया है।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स की एक और अच्छी या खूबसूरत बात यह होती है, कि इसमें छात्रों और छात्राएं को कई तरह के ब्रांच का विकल्प मिल जाता है, जिसमें से छात्रों अपने इंटरेस्ट और मन के अनुसार कोई एक फील्ड चुन सकते हैं, और आगे उस फील्ड में अपना करियर या लाइफ बना सकते हैं, जैसे कि कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, आदि।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) की 2 साल के कोर्स के दौरान छात्रों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज या ज्ञान पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) पाठ्यक्रम के तहत आने वाले बेहतरीन आएसनी से मिल जाने वाले शाखाएँ
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) के अंतर्गत 5 आने उच्च गुडवक्ता वाला कोर्स उपलब्ध हैं-
Engineering Technology
Health and Paramedical Technology
commerce Technology
Home Science Technology
Agriculture Technology
MCVC कोर्स के करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
अगर आप अपने स्कूल से दसवीं क्लास पास कर ली हैं तो आप MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स को ज्वाइन करके उसे कर सकते हैं। MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स में दाखिला (admission) लेने के लिए आपको सिर्फ 10वीं कक्षा में पास मार्क ही काफी हैं। तो अगर आपका दसवीं में पासिंग मार्क्स आया है तो आप MCVC कोर्स को कर सकते हैं।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स करने में कितना साल का समय लगता है
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स पूरा 2 साल का होता है और आपको बता दें कि साधारण प्लस टू पैटर्न की तरह ही इसमें भी 11th class और 12th class होता है
MCQ Full Form in Hindi – जानिए क्या है MCQ 2024, पूरी जानकारी
MCVC कोर्स के लिए ट्यूशन फीस कितना लगता है
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स के लिए ट्यूशन फीस बहुत ही कम लगता हैं। अधिकतर MCVC संस्थान में इस कोर्स को पूरा करने के लिए छात्रों और छात्राएं को ₹2000 से ₹5000 हजार तक का ट्यूशन फीस देना पड़ सकता है। यह बाकी कोर्स के मुकाबले काफी सस्ता कोर्स है और यह कोर्स भागी कोर्स के मुकाबले काफी अच्छा होता है
MCVC कोर्स के लिए अधिकांश संस्थानों या कॉलेजों का प्रबंधन केंद्र और राज्य सरकार स्वयं करती हैं।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) के बारे में कुछ ऐसे बाटे जो इंटरेस्टिंग के साथ साथ मजेदार भी है।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स आज बहुत तेजी से पूरे देश भर में मशहूर और लोकप्रिय कोर्स हो रहा है, और जो छात्र किसी कारण से 10वीं कक्षा में अच्छा मार्क्स या स्कोर नहीं कर पाते हैं, और उनको diploma या ITI कॉलेजे में एडमिशन नहीं मिल पाता है, उन सभी लोगों के लिए यह कोर्स बहुत उपयोगी कोर्स साबित हो रहा है।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स को प्लस 2 पैटर्न के बराबर ही मान्यता दिया गया है, मतलब MCVC कोर्स के करने के बाद भी छात्र वह सब नौकरी या अगर कोई छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहता हैं तो आगे की पढ़ाई कर चाहता हैं, जो वह प्लस टू पैटर्न के बाद कर पाते।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स के लिए आज हर राज्य और हर जिला में कई संस्थान है, लेकिन पूरा भारत भर में सबसे ज्यादा MCVC संस्थान महाराष्ट्र राज्य में है।
MCVC के बाद हम क्या क्या कर सकते हैं
दोस्तो आप MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स को करने के या सीखने के बाद में आपके पास बहुत सारे चीज़ों का ऑप्शन होता है जिसे आप कर सकते है जो आप 12th कक्षा करने के पास करने के बाद , हमारा कहने का मतलब है कि आप MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स के बाद technical नौकरी के लिए जा सकते हैं, या अपना खुद का व्यवसाय या business शुरू कर सकते हैं।
MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स के बाद अगर आप higher education के लिए जाना चाहे, तो आप technical कोर्सेज जैसे कि engineering और diploma के साथ-साथ non Technology कोर्स में भी आप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्या MCVC ITI के बराबर है ?
काफी लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या MCVC ITI के बराबर है? तो हम आपको बता दें कि नहीं ,MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) आईटीआई के बराबर नहीं है। क्योंकि MCVC कोर्स आईटीआई कोर्स से काफी अलग कोर्स होता है
क्योंकि MCVC प्लस टू के बराबर है, जबकि आईटीआई कोर्स +2 के बराबर नहीं होता है। इसलिए हम MCVC और ITI कोर्स को हम बराबर नहीं कर सकते हैं।
और बहुत लोग के मन में सवाल होता है कि काफी ऐसी परीक्षा होती है जहां आईटीआई की मांग होती है और जो सिर्फ आईटीआई वाले स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि ऐसी कई प्राइवेट और सरकारी नौकरियां होती हैं, जिसमें केवल ITI कोर्स वाले स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं, MCVC वाले नहीं कर सकते हैं।
वहीं प्लस टू लेवल के कुछ वैसे पद या पोजीशन होते हैं, जिनके लिए MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) कोर्स को पढ़ने वाले वाले स्टूडेंट तो अप्लाई कर सकते हैं, और जो आईटीआई कोर्स वाले स्टूडेंट नहीं कर सकते हैं।
Conclusion-
तो दोस्तों जैसा कि हम लोग इस आर्टिकल में MCVC के बारे में विस्तार से जाने हैं , इस प्रकार मुझे लगता है कि आपको MCVC के बारे में काफी जानकारी हो गई होगी और आप MCVC के बारे में पहले से ज्यादा जान गए होंगे, और जैसा कि हम लोग विस्तार से जाने हैं की MCVC का फुल फॉर्म क्या होता है?- MCVC full form in hindi, MCVC (Minimum Competency Vocational Courses) पाठ्यक्रम के तहत उपलब्ध शाखाएँ, MCVC कोर्स के करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, MCVC कोर्स के लिए ट्यूशन फीस कितना लगता है, MCVC कोर्स से जुड़ा अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न और उनके उत्तर, MCVC के बाद हम क्या क्या कर सकते हैं, क्या MCVC ITI के बराबर है?,
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को लाइन बाई लाइन पढ़े होंगे , अगर आपको हमारे यहां आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताकर हमारी टीम की मनोबल को बढ़ा सकते हैं। ताकि हमारी टीम और भी आपके लिए ऐसे ऐसे पोस्टल आते रहे जो आपको पसंद आते हैं और अगर आपको हमारा इस पोस्ट में कोई भी खामियां नजर आई होगी तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं ताकि हमारी टीम आपको मदद करने की प्रयास करेगी