PPP Full Form in Hindi, PPP Ka Pura Naam Kya Hai, PPP क्या है, PPP Ka Full Form Kya Hai, PPP का Full Form क्या है, PPP meaning, PPP क्या क्या कार्य होता है।
दोस्तों अगर आपको ppp का Full Form क्या होता | बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो स्वागत है आपका इस आर्टिकल में , क्योंकि हम लोग जानेंगे कि PPP Full Form क्या होता है , PPP क्या है (what is ppp in hindi ), Public Private Partnership (PPP) कैसे काम करती है? , patient कितने प्रकार के होते हैं, PPP का अर्थ क्या है? , और अंत में हम लोग जानेंगे की PPP का अर्थ क्या है?, तो दोस्तों बने रहे हमारे साथ और हम धीरे-धीरे इस आर्टिकल में आसान और सरल भाषा में जानेंगे इन सारे सवालों के बारे में हमें आपसे एक अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें तभी आपको पूरी ppp के बारे में जानकारी होगी तो चलिए जानते हैं
PPP का Full Form क्या होता है?
हम आपको बता दें कि PPP की English में full form (Public Private Partnership) होती है, और हिंदी में PPP की full form “सरकारी निजी कंपनी भागीदारी” होती है. जिस काम और प्रोजेक्ट को private और सरकार एक साथ मिलकर करती है उसे Public private Partnership यानि कि उसे PPP Model कहा जाता है. पीपीपी 13 असर का शब्द है जो 3 P से मिलकर बना है , यानी कि (Public Private Partnership). और आपको जानकारी के लिए बता दें कि Public private partnership का काम बहुत पुराना है। हमारे देश में सरकार और प्राइवेट कंपनी मिलकर बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है उसी को PPP का मॉडल कहते हैं। यह देश में डेवलपमेंट के लिए काफी अच्छा मॉडल माना जाता है। PPP मॉडल इतना अच्छा मॉडल है कि आज देश में हजारों प्रोजेक्ट इस मॉडल पर चल रहे हैं। ज्यादातर प्रोजेक्ट रेलवे विभाग के हैं। जिसमें पीपीपी मॉडल से काम होता हैं। चलिए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं कि PPP क्या है
F.I.R Full Form in Hindi – जानिए क्या है F.IR 2024, पूरी जानकारी
PPP क्या है (what is ppp in hindi )
पीपीपी का मतलब यह है कि देश की सरकार और कोई प्राइवेट कंपनी किसी प्रोजेक्ट पर एक साथ मिलकर काम कर रही हो, उसे पीपीपी कहते हैं। जैसा कि हम लोग जान गए कि पीपीपी का फुल फ्रॉम (Public Private Partnership) होता हैं। पीपीपी मॉडल में कोई बड़ी agency e और एक निजी क्षेत्र की company के बीच सहयोग शामिल होता है, जिसका उपयोग ट्रेन परिवहन नेटवर्क , सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क, कन्वेंशन सेंटर और पार्क जैसे परियोजनाओं के निर्माण वित्त, और संचालन के लिए काम किया जा सकता है
Public Private Partnership model के जरिए किसी project को फाइनेंस करना किसी project को जल्द पूरा करने करने के लिए या पहले प्रोजेक्ट के लिए सही स्थान पर आने की संभावना बना सकता है।
और पीपीपी में सार्वजनिक-निजी भागीदारी बड़े पैमाने पर सरकारी बड़े-बड़े projects, जैसे कि पुलों, सड़कों, या अस्पतालों ( Hospital) को सारी निजी धन से पूरा करने की अनुमति दिया जाता है।
Public Private Partnership (PPP) कैसे काम करती है-
उदाहरण के लिए जैसे कि किसी देश के पास अगर किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए उतना पैसा नहीं है तो वह पीपीपी मॉडल पर काम कर सकती है पीपीपी मॉडल पर काम करने का यह फायदा है कि सरकार को सिर्फ आधा पैसा ही देना पड़ता है और आधा पैसा प्राइवेट कंपनी देती है
इस प्रोजेक्ट को तैयार होने के बाद सरकार और वह प्राइवेट कंपनी का आधा-आधा भागीदारी होता है और आधा आधा हिस्सेदारी ही होता है।
यहां इसलिए भी हो सकता है क्योंकि सरकार अगर किसी पुलिस पर पूरा पैसा नहीं लगाना चाहती है उसे लगता है कि वह प्रोजेक्ट डूब सकता है या उसमें रिक्स है तो ppp के सहारा लेती है और किसी प्राइवेट कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके उस प्रोजेक्ट पर काम करना स्टार्ट करती है
ऐसे तो बहुत सारे प्रोजेक्ट हो सकते हैं जहां पर सरकार और कोई प्राइवेट कंपनी मिलकर साथ काम कर रही हो लेकिन सबसे प्रचलित काम में से एक हुई सड़क बनाना या कोई फूल बनाना है या कोई रेलवे ट्रैक बनाना , या कोई फैक्ट्री लगाना हो सकता है।
पीपीपी मॉडल को सरकार चाहे तो अपना शेयर बेचकर इसे आधार पर ही तोड़ सकती है। सरकार अपने से या किसी अन्य कंपनी के या उस प्रोजेक्ट में शामिल कंपनी को पूरा शेयर बेच सकती है और इस प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी अपने पास रख सकती है
PPP का अर्थ क्या है?
पीपीपी का फुल फॉर्म और भी बहुत सारा होते है जैसे कि
1- पहला है Public Private Partnership (पब्लिक प्राइवेट)
2- दूसरा है Power Point Presentation (पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन)
3- तीसरा और आखरी है Purchasing power parity (क्रय शक्ति समता)
Conclusion
हमें पूरा उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्तिकाल पसंद आया होगा और आप इसे पूरा जरूर पढ़े होंगे। अगर आप इसे पूरा पढ़े होंगे तो आपको हमारी आर्टिकल में बताई गई सारी बात समझ में आ गई होगी और और आप PPP का Full Form क्या होता है , PPP क्या है (what is ppp in hindi ), Public Private Partnership (PPP) कैसे काम करती है? , patient कितने प्रकार के होते हैं, PPP का अर्थ क्या है? , और अंत में हम लोग जाना की PPP का अर्थ क्या है?, यह सब जान गए होंगे अगर हमारा यह आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है तो कमेंट सेक्शन में हमारे लिए कुछ कमेंट जरूर करें लेकिन अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ बातें समझ में नहीं आई हैं। तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम आप को समझाने की वापस से प्रयास करेंगे