WhatsApp se paisa kaise kamaye: आज के समय में शायद ही ऐसा कोई बंदा होगा जो WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करता होगा। WhatsApp दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय messaging app है जिसका इस्तमाल सबसे ज्यादा किया जाता है इसलिए बहुत से लोग हमेशा ये जानने की कोसिस करते हैं की WhatsApp से पैसा कैसे कमाए?
अगर आप भी जानना चाहते हैं की WhatsApp से पैसे कैसे कमाए तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको हर वो तरीका बताऊंगा जिससे WhatsApp से पैसा कमाया जा सकता है और इन्ही तरीको से लाखो लोग पैसा कमा भी रहे हैं।
सुरु में जो भी सुनता है की WhatsApp से पैसे कमाया जा सकता है उन्हें सबसे पहले तो यकीन ही नहीं होता है और वो सबसे पहले यही सोचते हैं की क्या सच में WhatsApp से पैसा कमाया जा सकता है? तो यहाँ पे मैं आपको आसान शब्दों में जवाब देना चाहूँगा की, जी हाँ WhatsApp से पैसा कमाया जा सकता है और कितना कमाया जा सकता है ये आप पे और आपके काम पे निर्भर करता है।
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है पर internet से online पैसे कमाना चाहते हैं घर बैठे तो मेरे हिसाब से WhatsApp एक बेहतर रास्ता है जो अनेको प्रकार से मदद कर सकता है पैसे कमाने में। तो चलिए दोस्तों अब हम बिस्तार से जानते हैं की WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरूरते (Requirements) है? और WhatsApp से पैसा कैसे कमाए?
WhatsApp से पैसा कैसे कमाए?
पैसा हर इंसान की जरुरत है और आज के ज़माने में बिना पैसो के जीवन शायद संभव ही नहीं है। पर मेरे दोस्त आप यूँ ही हाथ पे हाथ धरे बैठे रहोगे तो पैसा आपके पास दौड़ के नहीं आने वाला इसके लिए कुछ काम तो करना ही पड़ता है।
खैर मैं आपको ज्यादा मेहनत वाला काम करने को नहीं बता रहा हूँ। WhatsApp क्या है ये आपको तो भली भांति पता है और WhatsApp का इस्तेमाल भी आप जरुर ही करते होंगे? क्यों नही करते होंगे ये इतना अच्छा app है ही। लोगो के मोबाइल में पहली पसंद है WhatsApp। कोई app रहे न रहे पर भैया WhatsApp तो जरुर ही रहना चाहिए।
आपको कैसा लगेगा अगर मैं कहूँ की बस थोड़े काम करके आप इसी WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं? जाहिर सी बात है आप खुश होगे। लेकिन आप सोच रहे होंगे की “मैंने तो WhatsApp में ऐसा कोई भी ऑप्शन या फीचर नहीं देखा जिससे पैसा कमाया जा सकता है” जी हाँ आप भी बिलकुल सही सोच रहे हैं।
WhatsApp में ऐसा कोई भी डायरेक्ट फीचर या ऑप्शन नहीं है जिससे पैसे कमाया जा सकता है पर हाँ WhatsApp का इस्तेमाल करके कई अन्य चीजों से हम पैसा जरुर कमा सकते हैं।
यहाँ पे समझने वाली बात ये है की हम इस्तेमाल तो अलग अलग वेबसाइट और तरीको का करेंगे पर इसमे मुख्य रूप से WhatsApp का ही उपयोग होगा। अगर आपसे कोई बोले की WhatsApp से डायरेक्ट पैसे कमाया जा सकता है तो उसके कान के निचे एक जोर से बजाने में जरा भी घबराना नहीं।
पर वो कौन कौन से तरीके हैं?, कौन कौन से वेबसाइट हैं और कौन से काम है जिनसे हम WhatsApp के जरिये पैसे कमाएंगे और इन कामो को कैसे करना होगा आदि की जानकारी अब हम जानेंगे।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरतें (Requirements) हैं?
इससे पहले की हम ये जाने की WhatsApp से पैसे कैसे कमायें? पहले ये जान लेना बहुत जरुरी है की WhatsApp से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या क्या होना जरुरी है ताकि बिना रुकावट के आप सही से काम कर पाओ।
ऐसे देखा जाये तो WhatsApp से पैसा कमाने के लिए कुछ खाश चीजों की जरुरत नहीं है बस आपके आपके ये सभी चीजें होने चाहिए-
Smartphone – क्योकि WhatsApp तो कई छोटे कीपैड फ़ोन में भी चलते हैं पर अगर आपको अच्छे से काम करना है पैसे कमाने के लिए तो smart phone तो होना ही चाहिए।
Internet Connection – ऐसा नहीं है की केवल आपके phone में WhatsApp ही चलना चाहिए बल्कि इसके साथ कई अलग काम भी करने हो सकते हैं जो बिना internet के नहीं होगा इसलिए आपके phone में internet connection तो जरुर होना चाहिए।
WhatsApp contacts – ये सबसे खाश चीज़ है। अगर आपको WhatsApp से पैसे कमाने हैं तो आपके पास बहुत सारे WhatsApp numbers होने चाहिए। भले ही ये number आपके दोस्तों का हो, रिश्तेदार का या फिर अंजान लोगो का हो। आपके पास जितना ही ज्यादा contacts होगा उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा सकते हो। आगे मैं ये भी बता दूंगा की आप ज्यादा लोगो का WhatsApp number कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye?
1. Link Shortner वेबसाइट का इस्तेमाल करें
क्या आपको link shortner क्या होता है पता है? ये ऐसे वेबसाइट होते हैं जहाँ से आप किसी भी भी बड़े link को short यानि छोटा बना सकते हैं। internet पे ऐसी बहुत सारे website हैं जहाँ से आप short link बना सकते हैं और बहुत सारे website ऐसे भी हैं जहा से आप link को short करते हैं तो इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
लेकिन केवल short link बनाने से कम्पनी आपको पैसे नहीं देती है। जब आप उस short link को कहीं भी शेयर करते हैं और उस link पे कोई यूजर क्लिक करता है तब आपको पैसे मिलती है। ये पूरा प्रोसेस कैसे होता है आइये detail में समझते हैं।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप जिस भी link shortner website का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस website पे सबसे पहले account बनाना होता है। account बनाना बहुत ही आसान होता है बस आपसे email id, user name और password set करके sign up कर देना होता है।
account बना लेने के बाद उस website पे login होना होता है अपना user name और password डालके। login कर लेने के बाद आप किसी भी url यानि link को बॉक्स में paste करें और बटन पे क्लिक करके उसे short url बना देना होता है।
उदाहरन के लिए मान लीजिये की ये एक यूआरएल है- www.techmyhobby.com
हमे इस यूआरएल यानि लिंक को shortner वेबसाइट पे जेक login करके short बनाना है। इसके लिए हम उस url को copy करेंगे और उस shortner website पे url में paste करके button पे क्लिक कर देंगे।
क्लिक करते ही हमे ये इस तरह से url दिया जाता है- https://za.gl/LLNl
अब इस दिए हुवे short url को हम कहीं भी शेयर कर सकते हैं और जब इस link पे कोई भी click कर देता है तो हमे पैसे मिलते हैं। क्योकि WhatsApp पे बहुत ज्यादा लोग active होते हैं और सभी message को चेक जरुर करते हैं इसलिए अगर आप url shortner से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहाँ पे link short करने का काम तो बस 1 minute का है पर इसके बाद आपको ज्यादा काम WhatsApp पे ही करना है। WhatsApp पे ज्यादा से ज्यादा लोगो को link शेयर कीजिये ताकि ज्यादा क्लिक आये।
ये तो आप जरुर ही सोच रहे होंगे की link shortner website कितना पैसा देती है हर क्लिक के। तो देखिये सर ये अलग अलग website पे अलग रेट होता है पर अगर मैं एवरेज बात करूँ तो india से 1000 क्लिक आने पे आप 5-7$ तक earn कर सकते हैं।
वहीँ अगर किसी और country जैसे USA से क्लिक आते हैं तो 1000 link क्लिक पे आप 10$ से भी ज्यादा कमा सकते हैं।
ऐसे तो बहुत सारे link shortner website हैं जो बोलते हैं की link short कीजिये और पैसे कमाइए पर बहुत सारे फर्जी वेबसाइट भी होते हैं इसलिए आप किसी अच्छे trusted website पे ही काम कीजिये ताकि आपका मेहनत बेकार न हो।
कुछ अच्छे और फेमस link shortner वेबसाइट इस प्रकार जहाँ से आप WhatsApp से पैसा कमा सकते हैं-
Za..gl
adf.ly
Shorte.st
Linkbucks.com
Linkshrink.net
short.am
यहाँ आपने देखा link shortner website का यूज़ करके WhatsApp से पैसा कैसे कमाए? चलिए अब हम अगले तरीके को जानते हैं।
2. Apps Refer & Earn
आपको WhatsApp पे हमेशा इस तरह के message आते होंगे जिसमे बोला जाता है की ये app download करो और 100-200 रुपया तुरंत कमाओ, app download करो और 300 का recharge बिलकुल free में पायें आदि।
पर क्या आपने ये सोचा की लोग इस तरह के message क्यों करते हैं और इससे हमे तो app download करने पे कुछ पैसे मिल जाते हिं पर उम्हे क्या मिलता है? ये ज्यादातर लोगो को मालूम होता है। खैर अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं बता देता हूँ,
जो लोग आपको message करते हैं वो ऐसे app को शेयर करते हैं जिसमे reffer करके पैसे कमाने का फीचर होता है। आज internet पे बहुत सारे apps available हैं जिन्हें अगर आप reffer करते हो दुसरे लोगो को और वो app install कर लेते हैं तो आपको भी पैसे मिलते हैं और उसे भी जो आपके refferal link से app download कर लेता है।
इनमे से कुछ apps ऐसे होते हैं जिनमे कमाए पैसे को आप अपने bank account में transfer कर सकते हैं या फिर shoping कर सकते हैं और कुछ apps ऐसे होते हैं जिनसे आप केवल mobile recharge कर सकते हैं।
पहले ज्यादातर ऐसे apps थे जिन्हें refer करके कमाए पैसो से केवल recharge किया जा सकता था पर अब ऐसे apps भी available हैं जिनसे कमाए पैसो को आप bank account या फिर paytm में transfer कर सकते हैं।
Apps refer करके पैसा कमाने के लिए WhatsApp बहुत ही अच्छा माध्यम है बशर्ते इसका सही से इस्तेमाल आना चाहिए और आपके पास बहुत सारे WhatsApp contacts होना चाहिए।
सबसे पहले आप कोई भी ऐसा app चुने जिसे अगर आप refer करते हो और उस app को user download करता है तो आपको अच्छा खाशा पैसा दे। साथ ही साथ app भी trusted होना चाहिए।
app select कर लेने के बाद उसे अपने mobile में install करके account बना लीजिये। account setup करने के बाद उस app को refer कीजिये अन्य लोगो को। हर उस app में जिसमे refer & earn का फीचर होता है उसमे refer करने का भी ऑप्शन दिया होता है।
अगर app में referral link है तो उसे WhatsApp पे शेयर कीजिये और अगर referral code है तो app link के साथ साथ code भी शेयर कीजिये ताकि user उस code को यूज़ करेंगे तो आपको भी और user को भी पैसे मिलेंगे।
चलिए आपको कुछ trusted और अच्छे apps का नाम बता देता हूँ जिन्हें WhatsApp या कही और refer करके आप बहुत पैसे कमा सकते हैं-
PhonePe App
Google Tez
FreeCharnge
Truebalance
Roz Dhan App
MPL gaming app
4fun app
WinZO app
Swoo Game app
TaskBucks
Earn Talktime
Ladooo
यहाँ आपने देखा की Apps refer & earn मेथड से WhatsApp से पैसे कैसे कमाए। तो चलिए अब अगला तरीका जानते हैं।
3. Affiliate Marketing
हो सकता है की इससे पहले आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में न सुना हो पर internet से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ये बहुत पोपुलर तरीका है।
Affiliate Marketing क्या है?
ये ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे हम किसी दुसरे कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने तरीके से प्रमोट करते हैं और जब वो product बीक जाता है तो हमे commission के रूप में पैसे मिलते हैं।
affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले हमे उस compeny के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है जो की काफी आसान होता है। उदहारण के लिए, अगर मुझे amazon जो एक एक shoping website है इस compeny के product को promote करके बेचवाना है तो सबसे पहले मैं amazon affiliate program join करूँगा।
join कर लेने के बाद product सेलेक्ट करना होता है जिसे प्रमोट करना है और फिर यहीं से हमे उस product का एफिलिएट लिंक मिल जाता है।
affiliate link को हम जहाँ मन वहां शेयर कर सकते हैं और जब उस link पे क्लिक करके कोई user उस product को खरीद लेता है तो हमे उस product के कीमत का कुछ % पैसा कमीशन मिलता है।
किसी भी compeny का एफिलिएट प्रोग्राम join करना काफी आसान होता है बस आपको उस उस website पे जाना है और account बना लेना है। जैसे अगर मुझे amazon affiliate join करना है तो मैं www.affiliate-program.amazon.in/ पे जाऊंगा और signup कर लूँगा।
अब आप सोच रहे होंगे की मैंने तो इस पोस्ट में WhatsApp से पैसे कैसे कमाए बताने को बोला है और यहाँ एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बता रहा हूँ। तो देखिये बात ऐसी है की भले ही हम एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं पर मुख्य रूप WhatsApp का ही सहारा लेना है हमे।
क्योकि WhatsApp पे बहुत ज्यादा member active होते हैं और आपके पास अगर बहुत सारे WhatsApp contacts भी हैं तो आप इसका इस्तेमाल एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने में कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको product के एफिलिएट लिंक को whatspp पे शेयर करना है।
पर ध्यान रहे केवल link भेज देना से कोई भी product खरीद नहीं लेगा इसके लिए आपको थोडा create होना पड़ेगा और अलग दिमाग लगाना होगा जिससे लोग product को ख़रीदे। इसके लिए आप user को उस product के बारे में बताइए या अगर को डिस्काउंट चल रहा है तो वो बताइए।
ज्यादा trusted और लोकप्रिय affiliate programs इस प्रकार हैं-
Amazon
Flipkart
Snapdeal
Vcommission
Ebay
Shopify
4. PPD Sites
PPD का मतलब होता है “Pay Per Download”। PPD marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक इजी और सिंपल technique है जिसमे आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट करने का जरुरत नहीं होता है ऑनलाइन marketing सुरु करने के लिए और पैसे कमाने के लिए।
आज internet पे ऐसे बहुत सारे वेबसाइट available हैं जहाँ पे आप कुछ भी files जैसे images, video, audio, movies, apps, games pdf आदि digital products अपलोड कर सकते हैं और जब उस file को कोई download करता है तो उसके पैसे मिलते हैं आपको।
जैसा की नाम से पता चल रहा है pay per download यानि प्रति डाउनलोड के हिसाब से पैसे बढ़ते हैं। जितना ही ज्यादा download किया जायेगा उतना ही ज्यादा हमारा earning होगा।
PPD sites का यूज़ करके WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास अछि speed वाला internet होना चाहिए। अगर आपके पास 4G है तब तो कोई दिकत ही नहीं है आग लगा सकते हो आप।
सबसे पहले किसी भी PPD sites पे account बनाना होता है और फिर file upload करना होता है। file upload कर लेने के बाद उसका link आप शेयर कर सकते हैं जहाँ मन वहां।
क्योकि WhatsApp पे user का भरमार है इसलिए हम WhatsApp user को link शेयर करेंगे और जब वो उस link पे click करके file download कर लेंगे को हमे पैसे मिलेंगे। हो सकता है की अभी आपको ये ज्यादा मेहनत का काम लग रहा होगा पर ऐसा नहीं है और इसमे आपको ज्यादा पैसे भी मिलते हैं।
आप खुद ही सोचिये की जब कोई नया फिल्म रिलीज़ होता है तो लोगो के बिच इसका कितना ज्यादा demand होता है। अगर आपको ऐसे समय में movie हाथ लग गया तो ppd site पे upload करके पैसे कमा सकते हैं।
यहाँ पे मैं कुछ अच्छे और trusted ppd sites का नाम बता रहा हूँ जहा आप काम कर सकते हैं-
Indishare.me
Adscent Media
Fileice
ShareCash
DailyUploads
UploadOcean
5. Online Teaching
अगर आपको किसी चीज़ के बारे में अछि नॉलेज है, आपको किसी subject के बारे अच्छी जानकारी है या फिर आपको कोई काम आता है तो आप ऑनलाइन दुसरो को शिखा के भी पैसे कमा सकते हैं।
जिस प्रकार से आज सब कुछ digital होते जा रहा है वैसे ही पढाई या फिर किसी खाश काम की ट्रेनिंग ऑनलाइन किया जा रहा है। teacher कही रहे, student कही रहे पर दोनों आपस में नॉलेज शेयर कर सकते हैं।
ऐसे में आप भी अगर किसी चीज़ में माहिर हैं तो आप एक online teacher बन सकते हैं और अपना नॉलेज शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। जैसे मान लीजिये की आपको logo डिजाईन करने बहुत अच्छे से आता है तो आप दुसरो को लोगो डिजाईन करने शिखा सकते हैं और बदले में फीस के रूप में पैसे ले सकते हैं।
पर इस काम के लिए आपको students खोजना होगा जो आपसे शिखना चाहे। ये ज्यादा मुस्किल काम भी नहीं और इसके लिए आप WhatsApp का सहारा ले सकते हैं।
सबसे पहले आप WhatsApp पे ऐसे लोगो को target करके message भेजिए जो शिखना चाहेंगे या जहाँ उम्मीद है की वो ये काम शिखना चाहेगा उदाहरन के लिए अगर मुझे मैथ पढाना है तो मैं students को message करूँगा न की ऐसे लोगो को जिनका मैथ से या पढाई से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।
अगर आपके बहुत बहुत सारे WhatsApp contacts हैं तो students खोजना और भी आसान हो जायेगा बस आप एक अच्छे से message लिखिए और सब को भेज दीजिये।
6. Website और Youtube Channel का Promotion करके
WhatsApp से पैसे कमाने का ये भी एक best तरीका है जिसमे आप website और youtube channel को promote कर सकते हैं और बदले में पैसे ले सकते हैं।
ये ज्यादा मुश्किल काम भी नहीं है बस आपको ऐसे क्लाइंट खोजने हैं जिनका या तो website हो या फिर youtube channel हो। ऐसे लोगो से आप जैसे हो सके वैसे contact कीजिये और बोलिए की आप उनके website या channel को promote कर देंगे बदले में उन्हें पैसे देने होंगे।
सबसे पहले तो आपके बहुत बहुत सारा WhatsApp contacts होना चाहिए या फिर आप बहुत सारे WhatsApp group में join होने चाहिए। इसके बाद आप ऐसे client खोजिये जो promotion करवाना चाहें।
यहाँ पे मैं आपको सबसे जरुरी tips ये देना चाहूँगा की आप नए youtuber और blogger को target कीजिये क्योकि इन्ही को promotion की जरुरत होता है।
7. Promote Products & Services
WhatsApp से पैसे कमाने का ये तरीका भी website या youtube channel का promotion करके पैसे कमाने जैसा है। इसमे आप ऐसे client खोजिये जिनका कोई product हो या फिर कोई service हो और वो चाहते हैं की उनके product के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जाने।
आपको तो पता ही है की आज सारे services और products advertizement या promotion के वजह से popular होते हैं। इसीलिए जो इस फील्ड में नए होते हैं और जिनका services नया होता, जिनके बारे में कम लोग जानते हैं वो यही चाहते हैं की उनके product को कोई promote करे जिससे ज्यादा बिक्री हो।
अगर आपके पास बहुत सारे WhatsApp contacts हैं तो बस जरुरी है ऐसे client तक पहुचने की। लेकिन internet और social media के ज़माने में ये भी ज्यादा मुश्किल काम नहि है। आप facebook, WhatsApp, और youtube पे ही क्लाइंट खोज सकते हैं।
क्लाइंट खोजने के बाद उनसे डील कीजिये और उनका product या service promote करके पैसे कमाइए।
Conclusion
WhatsApp से पैसा कैसे कमाए ये तो आप अच्छे से समझ ही गये होंगे। इस पोस्ट में मैंने आपको WhatsApp से online पैसे कमाने के 7 तरीके बताया है और यक़ीनन ये सभी तरीको से आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
जिस प्रकार से online पैसे कमाने का ट्रेंड चल रहा है हर एक internet user चाहता है की वो कुछ काम करके पैसे कमा सके। ऐसे में अगर आप भी WhatsApp चला के पैसे कमाना चाहते हैं पर आपके पास laptop या computer नहीं है तो कोई बात नहीं। आप अपने smartphone में ही WhatsApp चला के online पैसा कमा सकते हैं।
इस blog पे मैं हमेशा internet और टेक्नोलॉजी से जुडी नयी नयी जानकारी शेयर करते रहता हूँ साथ ही साथ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आदि बहुत सारा बताता हूँ। अगर आप internet से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं तो इस ब्लॉग पे बताये गये तरीको से आसानी से पैसा कमा पाएंगे।
अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की WhatsApp से पैसे कैसे कमाए वाली यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे social media पे शेयर जरुर करें और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी शिखने में मदद करें की WhatsApp से पैसा कैसे कमाते हैं। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे comment करें।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा rate करें। धन्यवाद।