Aadhar card कैसे download करे ? Step by step guide in Hindi


aadhar card download kaise karen

Aadhar card कैसे download करे, क्या आप भी जानना चाहते हैं ?  दोस्त अब हर indian के पास  aadhar card होना बहुत जरुरी हो गया है चाहे वो किसी उम्र, जाती, धर्म का क्यों न हो। aadhar card एक ऐसा identity proof जिसका जरुरत बहुत सारे काम पड़ता है। ये हमारे भारतीय होने का प्रमाण भी है।

मान लीजिये की आपने अपने aadhar card बनवा लिया था और किसी कारन से आपका original aadhar card फट गया, गुम हो गया या जल गया तब आप ऐसी स्तिथि में क्या करोगे ? क्या आपको अपना आधार कार्ड फिर से बनवाना पड़ेगा ? जी  नहीं। आपके पास एक option है की आप अपना aadhar card download कर लीजिये और उसका प्रिंट निकलवा लीजिये।

हर दिन लोग ऐसे ऐसे सवाल का जवाब खोजते रहते हैं जैसे- “aadhar card खो गया है, क्या करे ?”,  “aadhar card फट गया है, क्या करे ? ” या  “नया aadhar card download कैसे करते हैं” etc.. आपका भी सवाल इसी तरह का है तो ये पोस्ट आपके लिए खाश है क्योकि इस पोस्ट में मैं आपको वो सभी तरीके बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपना aadhar card आसानी से download कर पाएंगे।

Aadhar card download करने के लिए क्या क्या चाहिए ?

तो इससे पहले की हम अपना aadhar card download करें, सबसे पहले ये जान लेना जरुरी है की कोई की कोई भी aadhar card download करने के लिए क्या क्या चीजों का जरुरत पड़ेगा ? इसके लिए आपको ज्यादा कुछ का जरूरत नहीं पड़ेगा बस निचे दिए जुए कुछ जरूरी information/documents और tools होना चाहिए-

 एक mobile या computer होना चाहिए जो internet से connect हो।

  Aadhar card या  Enrolment Id या VID:- क्योकि जब हमे अपना aadhar card download करना होता है तो हमारे पास दो conditions होता है- पहला तो ये की हम सुरु में aadhar card के लिए apply किये होते हैं और हमारे पास Enrolment ID होता है।और दूसरा ये की हमे पहले ही aadhar card मिला होता है पर किसी कारन से (aadhar card खो जाना, फट जाना, जल जाना etc..) फिर से aadhar card का original copy download करना होता है। तो आपके पास एन दोनों में से किसी एक का होना जरूरी है। अगर आपने VID(virtual id ) generate किया हुवा है तो इससे भी काम हो जायेगा।

आपका aadhar card mobile नंबर से registered होना चाहिए। अगर आपके aadhar card से कोई भी mobile number registered नहीं है तो आपको सबसे पहले किसी aadhar card center से register or link करवाना पड़ेगा इसके बाद ही आप अपना aadhar खुद से download कर सकते है।

Enrolment id क्या है ?

जब हम सुरु में aadhar card के लिए apply करते हैं तो हमे एक पर्ची  या रशीद दिया जाता है जिसपे कुछ जरूरी information लिखे होते हैं जैसे नाम, पता, Date of birth & time  etc… इसे enrolment slip कहते हैं। इस slip पे  14 digit का id लिखा होता है जिसे enrolment id कहते हैं। इससे aadhar card download करने के लिए enrolment slip पे लिखा हुवा date & time भी चाहिए।

 aadhar Virtual ID (VID) क्या है ?

अगर मैं साधारण भाषा में कहूँ तो vid 16 digit का unique number होता है जिसका प्रयोग online कही पे भी aadhar number के जगह पे किया जाता है। inernet की दुनिया में अपने aadhar card को save रखने के लिए VID का प्रयोग किया जाता है।

इसे आप UADAI के website पे जाकर आसानी से अपने aadhar card के लिए generate कर सकते हैं। इस virtual id के जरिये भी aadhar card download किया जा सकता है। इसका तरीका निचे बताया गया है।

Aadhar card कैसे download करे ? (how to download aadhar card in Hindi)

अगर आपके पास उपर बताये गये सभी चीजें हैं तो आप अपना aadhar card download कर सकते हैं। मैं यहाँ पे आपको तीन तरीके बता रहा हु, आप इनमे से किसी भी तरीके से aadhar download कर सकते हैं।  सबसे पहले आप यहाँ click करके aadhar card download करने के official page पे पहुच जाइये – “Download aadhar card”

aadhar number से aadhar card download करे-

जब आप aadhar card download page पे पहुचेंगे तो आपके सामने image की तरह एक form दिखेगा इस form को आप सही सही (जैसा की आपके aadhar card में  information है )  भरे-

[1]. I have Aadhaar पे tick कीजिये।

[2]. 12 digit का aadhar card number डालिए।

[3]. अपना full नाम लिखें।

[4]. अपने area का pin code लिखें।

[5].  security code यानी captcha fill कीजिये।

[6]. अब request OTP पे click कर दीजिये। ऐसा कर देने से आपके mobile पे एक मेसेज जायेगा जिसमे OTP (one time password) लिखा होगा।

[8].  यहाँ पे उस  OTP को  भरिये।

[9]. अब लास्ट में download aadhar पे click कर दीजिये। इतना करने पे आपके aadhar card का pdf file download हो जायेगा जो password protected   होगा। aadhar card pdf file का password कैसे पता करते हैं, निचे बताया गया है।

Enrolment ID से aadhar card download करे –

enrolment id से aadhar card download करने के लिए form को इस प्रकार भरें-

[1]. सबसे पहले i have “Enrolment ID” पे tick कीजिये।

[2]. 14 digit का enrolment number डालिए।

[3]. enrolment slip पे दिया हुवा data और time को भरें।

बाकि का information same वही है जो हमने “aadhar number से aadhar card download” करने वाले तरीके में देखा। जैसे-

[4]. अपने area का pin code लिखें।

[5].  security code यानी captcha fill कीजिये।

[6]. अब request OTP पे click कर दीजिये। ऐसा कर देने से आपके mobile पे एक मेसेज जायेगा जिसमे OTP (one time password) लिखा होगा।

[8].  यहाँ पे उस  OTP को  भरिये।

[9]. अब लास्ट में download aadhar पे click कर दीजिये। इतना करने पे आपके aadhar card का pdf file download हो जायेगा जो password protected   होगा। aadhar card pdf file का password कैसे पता करते हैं, निचे बताया गया है।

Aadhar virtual ID (VID) से aadhar card download करे-

अगर आपके पास आपके aadhar का virtual id है तो इससे aadhar card download करने के लिए इस प्रकार form भरे-

[1]. सबसे पहले i have VID पे tick कीजिये।

[2]. यहाँ पे 16 digit का VID number लिखें।


बाकि का information same उसी प्रकार भरे जैसा की ऊपर के बाकि दोनों तरीको में बताया गया है और फिर लास्ट में “download aadhar” पे click कर दीजिये। इतना करते ही आपका aadhar card download हो जायेगा।

Aadhar card pdf का password क्या है, कैसे पता करे ?

अब मैं मान लेता  हु की आपने अपना aadhar card download कर लिया है जो की pdf file में है। security के लिए by default इसमे password सेट होता है। ये password 8 characters का होता है जो आपके aadhar card में दिए गये  नाम का first 4 letters और year of birth का combination होता है जो की सभी capital letters में होता है । जैसे-


NAME YEAR OF BIRTH PASSWORD

RAHUL KUMAR 1995 RAHU1995

RAJ SINGH 1990 RAJS1990

PRIYANKA KUMARI 2002 PRIY2002


ऊपर दिए example table की मदद से आप समझ सकते हैं की आपके aadhar card का password क्या होगा। आप बस आपने नाम का पहला 4 letters capital letter में डाले और आपका जन्म का साल।

तो मैं आशा करता हु की आप इस पोस्ट की मदद से ये शिख गये हैं की aadhar card कैसे download करे online घर बैठे ? और   ये भी पता चल गया होगा की  aadhar card pdf file का  password क्या होता है ?  अगर आप अब भी कुछ पूछना चाहते हैं या aadhar card download करने में कोई परेशानी होता है तो आप कमेंट करें, मैं जल्द ही आपका हेल्प करूंगा।


और नया पुराने