Blogger पे ब्लॉग की theme या template कैसे change (upload 2024) करें?

 

blogger blog ka theme kaise change upload kare

क्या आप जानते हैं की blogger.com पे बने blog की theme या template को कैसे change करते हैं और custom theme कैसे upload करते हैं? अगर नहीं तो आज इस पोस्ट में मैं आपको इसीके बारे में डिटेल में step by step जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप आसानी से blog की theme change कर पाएंगे।

blogger Google की एक फ्री service हैं जहा पे हम free में website या blog बना सकते हैं और online पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है क्योकि आज blogging में कम्पटीशन बहुत ज्यादा हो गया है और हर 10 में से 1 यूजर blogging सुरु कर रहा है। ऐसे में अगर आप चाहते हो की आपका ब्लॉग एक सफल ब्लॉग बन सके और इससे आप पैसे कम पाओ तो इसके लिए आपको कुछ कुछ बातो पे ध्यान देना होगा।

सबसे पहली चीज़ तो ये है की आपको एक यूजर फ्रेंडली, आकर्षक ब्लॉग बनाना होगा जो बिलकुल प्रोफेशनल लगे। इसके लिए आपको अपने blog में custom theme लगाने की जरुरत है क्योकि blogger पे आप free में blog तो बना सकते हैं पर उसमे दिए जाने वाले डिफ़ॉल्ट theme अच्छे नहीं होते है और वो mobile फ्रेंडली भी नहीं होते हैं।

पर टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योकि इंटरनेट पे आज अनेको website हैं जहाँ से आप blogger blog के लिए theme download कर सकते हैं। theme डाउनलोड कर लेने के बाद उसे blogger blog में upload करना होता है। इसलिए आज हम जानेंगे की blogger पे बने blog की theme कैसे change करते हैं और  blog की theme change करना क्यों जरुरु है।

Blog की theme या template क्यों change करना चाहिए?

इससे पहले की हम ब्लॉग की theme बदलने सीखें ये जान लेना बहुत जरुरी है की आखिर क्यों हमे blogger पे blog का theme change करना चाहिए?

सबसे पहली समस्या ये होती है जब हम blogger.com पे blog बनाते हैं तो उसमे मिलने वाले डिफ़ॉल्ट themes का न ही डिजाईन अच्छा होता है, न वो user friendly होते हैं, और न ही वे responsive होते हैं। ऐसे में अगर आप एक professional blog बनाना चाहते हैं तो blogger में दिए वाले डिफ़ॉल्ट theme का इस्तमाल करके ये कर पाना मुमकिन नहीं है।

हम एक अच्छा blog बनाते हैं और बहुत ही मेहनत करके उसमे पोस्ट publish करते हैं ये उम्मीद लगाके की हमारा पोस्ट rank करेगा और blog पे अच्छा खाशा traffic आएगा जिससे की हम पैसे भी कमा पाएंगे पर कम्पटीशन के माहौल में हमे इन सब चीजों का उम्मीद लगाना ही व्यर्थ है जब तक की हमारे blog का डिजाईन ही अच्छा न हो और वो आकर्षक न हो।

नोट करने वाली बात ये है की आप जब भी Google में कुछ search करते होंगे तो देखते होंगे की टॉप पे आने वाले सभी वेबसाइट या ब्लॉग का डिजाईन बिलकुल अच्छा, user frindly, responsive और प्रोफेशनल होते हैं। इसीलिए अगर आप भी अपने ब्लॉग तो search engine result में टॉप पे लाना चाहते हैं तो आपको भी अपने blog का डिजाईन अच्छा बनाना होगा और इसके लिए theme change करने की जरुरत है।

ब्लॉग का theme कैसा होना चाहिए?

ऊपर आपने देखा की blog का theme change करना क्यों जरुरी है पर अब बात आती है की हम अपने blogger blog के लिए कैसा theme चुने? theme चुनने समय किन बातो का ध्यान रखें? तो आइये जानते हैं की हमे अपने blogger blog के लिए कैसा theme select करना चाहिए-

Responsive – theme select करते समय ये देखें की वो theme responsive है या नहीं। responsive का मतलब होता है mobile और desktop frindly themes. ये ऐसे theme होते हैं जो डिवाइस के अनुसार atomatic एडजस्ट हो जाते हैं जिससे की blog को left-right स्क्रॉल करके नहीं देखना पड़ता है। Google ने ऑफिशियली ये बात क्लियर कर दिया है की ब्लॉग का responsive होना एक बड़ा ranking फैक्टर होता है।

SEO Friendly – आप हमेशा SEO friendly theme को ही चुने। SEO friendly उन themes को बोला जाता है जिसका coding इस प्रकार से किया होता की search engine crawler आपके blog को और उसमे सभी पोस्ट को अच्छे से समझ सके और इंडेक्स करे।

Fast Loading – वेबसाइट या ब्लॉग को fast लोड होना भी बहुत जरुरी है साथ ही साथ ये search engine के लिए एक ranking factor भी होता है। इसलिए आप जिस भी theme को चुन रहे हैं वो fast loading जरुर होना चाहिए जिससे की आपका ब्लॉग कम समय में खुले और user को एक बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिले।

Best Design – Blog के लिए ऐसा theme चुने जिसका डिजाईन unique हो और देखने में आकर्षक लगे। blog जितना ही अच्छा और professional दीखता है visitors के नजर में उस blog के लिए trust बढ़ता है।

Blogger Blog का theme कैसे change (Upload) करें?

theme change करने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी third party website से blogger theme download कर लेना होगा। अगर आपने ये कर लिए ये तो निचे दिए हुवे आसान से step को फॉलो करें-


Step 1. सबसे पहले blogger.com पे जाइये और अपने blog का डैशबोर्ड यानि admin panel खोल लीजिये।

Step 2. अब इमेज की तरह डैशबोर्ड दिखेगा जिसमे निचे दिए हुवे बटन “themes” पे click कीजिये और फिर ऊपर right साइड में दिए हुवे “backup/restore” के बटन पे क्लिक कर दीजिये।

Step 3. अब निचे इमेज की तरह एक छोटा सा popup खुलेगा जिसमे इन 3 छोटे step को फॉलो करना है-

[1]. Download theme – इसपे click करके आप अपने blog पे लगे हुवे पुराने theme को download कर लीजिये। ये आपके theme का backup होता है जो बाद में किसी गड़बड़ी आने पे काम आता है।

[2]. Choose file – इसपे click करके आप अपने computer या mobile से उस theme को select कर लीजिये जिसे upload करना चाहते हैं।

नोट – blogger केवल xml file को support करता है इसलिए उसी file को upload करना है जो xml में हो। अगर आपके द्वारा डाउनलोड किया हुवा theme zip file में है तो उसे extract करके xml file को बाहर रखें इसके बाद इस xml theme file को select करें।

[3]. Upload – सब कुछ कर लेने के बाद अंत में upload के बटन पे click कर दीजिये। इतना करने पे आपका theme upload होना सुरु हो जायेगा।

theme upload होने में आपके theme के साइज़ के अनुसार थोडा समय लगता है। जैसे ही uploading कम्पलीट हो जायेगा आप डैशबोर्ड open हो जायेगा और अब आप अपने blog को खोलेंगे तो देखेंगे की आपका नया theme apply हो चूका है और blog का डिजाईन पूरी तरह से बदल चूका है।

मेरी अंतिम राय

मैं उम्मीद करता हूँ की “blogger पे बने blog का theme or template कैसे change करे” आप समझ गये होंगे और आसानी से आप अपने किसी भी blog का theme बदल पाएंगे। अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूँगा की किसी भी blog या website का डिजाईन उस site पे visitors बढ़ाने में और उसे सफल बनाने में एक अहम भूमिका निभाती है इसलिए blog में कोई भी best theme लगायें। ताकि visitors के साथ साथ search engine जैसे Google को भी आपका blog पसंद आये।

blog का theme कैसे बदलें वाला ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे social media में एक शेयर जरुर करें और अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो निचे comment करें।


और नया पुराने