Voter Id Apply Online In Hindi | How To Apply for voter id | वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म | वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
Voter Id Apply Online के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल केंद्र सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन लोगों ने अभी तक अपना Voter Id Card नहीं बनवाया है, वह Election Commission Of India( भारत निर्वाचन आयोग) की official website से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? अगर आप इन सवालों का जवाब की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस पोस्ट में आपको डिटेल में 'वोटर आईडी का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बताएंगे'।
आधार कार्ड आने के बाद वोटर आईडी का बहुत कम उपयोग रहे गया है। फिर चाहे किसी का फॉर्म भरना हो या बैंक अकाउंट खुलवाना हो।
हर जगह आधार कार्ड का यूज़ हो रहा है परंतु अभी भी ऐसी बहुत सी जरूर है, जहां पर आधार कार्ड की जगह वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है जैसे कि Election में वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है या कोई भी सरकारी सुविधा का लाभ उठाने के लिए वोटर आईडी की जरूरत होती है।
Voter Id Card क्या होता है?
Voter ID Card एक पहचान पत्र है, जो आपको एक भारतीय होने का दर्जा देता है। 18 साल की उम्र के बाद भारत निर्वाचन आयोग हर नागरिक को issue कर देता है।
यह कार्ड वोटिंग right के साथ identity proof और address verify करने के लिए भी जरूरत पड़ती है। फिर चाह सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए या पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए जरूरी होता है।
अगर आपकी उम्र 18 साल या 18 साल से ऊपर है तो कभी भी Voter Id Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हर सरकार यही चाहती है कि 18 की उम्र वाले या फिर इससे ज्यादा वाली citizen, 5 साल में होने वाले चुनाव में हिस्सा बने और अपने मन की सरकार चुनें।
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो किसी भी इलेक्शन में वोट करने का अधिकार नहीं है, इसलिए वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।
अगर वोटर लिस्ट में नाम है तो वोट डालने की इजाजत दे दी जाती है। लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं है और वोटर आईडी कार्ड भी नहीं है तो आप वोट नहीं दे सकते हैं। वोट देने के लिए इन दोनों में से किसी एक का नाम होना जरूरी है। तभी आप वोट दे सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड क्यों बनवाना जरूरी है?
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) भारत के 18 उम्र के और 18 उम्र से ज्यादा नागरिक को यह इजाजत देता है कि यह कभी भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि वोटर आईडी का होना क्यों जरूरी है?
1) भारत में होने वाले किसी भी तरह के इलेक्शन में वोट डालने की इजाजत देता है।
2) आईडेंटिटी प्रूफ के लिए इस्तेमाल होता है।
3) भारतीय कहलाने की इजाजत देता है।
4) एड्रेस प्रूफ करने के लिए वोटर आईडी कार्ड होने पर आसान हो जाता है।
5) सरकारी काम में वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है।
Voter Id Card के लिए Eligibility:-
वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने से पहले दिए गए तीन कंडीशन को फुल फील करना अनिवार्य है।
1) भारतीय नागरिक होना।
2) 18 साल या 18 साल से ऊपर उम्र होना ही चाहिए।
3) Permanent Address होना चाहिए।
Other Eligiblity:-
1) किसी भी तरह के क्रिमिनल या बैंक क्रप में शामिल नहीं होना चाहिए।
2) वोटर आईडी के लिए दिए गए information सही होना चाहिए।
Voter Id Apply Krne Ke Method:-
दोस्तों भारत निर्वाचन आयोग हर एक नागरिक को वोटर आईडी अप्लाई करने के लिए दो तरह के विकल्प देता है:-
a) ऑनलाइन आवेदन (Online Application)
b) ऑफलाइन आवेदन (Offline Application)
Voter Id Apply Online करने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप वोटर आईडी के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जैसे कि-
a) Address Verify के लिए दस्तावेज,
b) Identity Proof के लिए दस्तावेज,
c) Passport Size Photo होनी चाहिए।
[Note- पासपोर्ट साइज फोटो old नहीं होनी चाहिए ]
दोस्तों नीचे आपको एड्रेस प्रूफ करने के लिए आइडेंटिटी प्रूफ करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट बता रहा हूं। आप किसी एक
डॉक्यूमेंट से आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ कर सकते है।
आइडेंटिटी प्रूफ करने के लिए दस्तावेज
आईडेंटिटी प्रूफ करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज में से किसी एक का होना अनिवार्य है।
* Adhar Card या
* Driving Licence या
* Birth Certificate या
* PAN Card या
* 10th Class MarkSheet
एड्रेस प्रूफ करने के लिए दस्तावेज
एड्रेस प्रूफ करने के लिए दिए गए दस्तावेजों में किसी एक का होना अनिवार्य है।
* Ration Card या
* Passport या
* Bank Passbook या
* Water Bill/Telephone Bill/Gas Connection Bill या
* Driving Licence
* Adhar Card
ऊपर दिए गए दस्तावेज आपके डेली यूज़ में जरूरत पड़ते हैं इसलिए उनका ही नाम बताया गया है और भी कुछ दस्तावेज है जो आम जनता के पास नहीं होती इसलिए उनका यहां नाम नहीं बताया गया।
यह भी पढ़े:-
Aadhar card कैसे download करे ? Step by step guide in Hindi
Voter ID Card Kaise Banaye?
Voter Id Apply Online के साथ Offline apply करने का भी विकल्प है। लेकिन आज के जमाने में लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है कि सरकारी ऑफिस में अप्लाई करने के लिए लाइन में खड़े हो। इसलिए हर व्यक्ति यही चाहता है कि घर बैठे online apply कर दे तो ज्यादा अच्छा होता है। इससे उनका कीमती समय बचेगा और Digital India को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन सुविधा देना शुरू कर दिया है। देश का हर एक नागरिक घर बैठे आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।
चलिए अब आपको यह बताता हूं कि घर बैठे वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आपको इसके लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए:-
Step- 1 आपको सबसे पहले https://www.nvsp.in इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की official website पर जाना है[ दिए गए लिंक पर क्लिक करें] जब आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा।
Step- 2 अब आपको उस वेबसाइट में voter portal का ऑप्शन मिला होगा। उस पर क्लिक करें जैसे कि ऊपर वाली इमेज में दिखाया गया।
Step- 3 इस स्टेप में सबसे पहले login करना होगा। Login करने के लिए Facebook, Gmail, Twitter, aur Linkdin का ऑप्शन दिया गया। आप किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन हो सकते हैं मेरी राय यही है कि आप जीमेल से लॉगिन हो।
Step- 4 Login होने के बाद Congratulation का ऑप्शन आएगा। Terms & conditions और Privacy Policy में टिक करें और बेलकम्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step- 5 अब कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा इसमें आपको First name, last name, state और gender फिल करके सिलेक्ट के ऑप्शन में क्लिक करें।
Step- 6 अब आपके सामने 5 ऑप्शन आएंगे
* New Voter Registration
* Correction in Voter Id
* Shifted to Other place
* Replacement of Voter Id
* Selection of Voter Id
आपको New Voter Registration पर क्लिक करना है।
Step- 7 न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा और let's start के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Step- 8 इस स्टेप में आपको चयन करना होगा कि पहले से वोटर आईडी है या आप फर्स्ट टाइम अप्लाई कर रहे हैं अगर आप पहली बार वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर रहे है तो yes i am apply for the first time के ऑप्शन पर क्लिक करके save and continue के बटन पर क्लिक करें।
Step- 9 अब आपको 3-step दिए गए होंगे जैसे कि आप इमेज में देख रहे हैं:-
Option- 1 अगर आप Indian Citizen के साथ इंडिया में रहते हैं तो इस पर क्लिक करें।
Option 2 अगर आप Indian Citizen है पर विदेश में रहते हैं तो दूसरा ऑप्शन को क्लिक करें।
चलिए मैं आपको फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके continue करते हैं।
Step- 10 अब आपको एक मोबाइल नंबर डाल लेना होगा। इसमें आपके फोन में ओटीपी गया होगा और उससे डालकर verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step- 11 इस स्टेप में Date Of Birth फील करने के बाद select date of birth document पर क्लिक करें यहां पर बहुत ऑप्शन दिए जाते हैं जिससे आप अपनी डेट ऑफ बर्थ को वेरीफाई कर सकते हैं इसके बाद आपको सिलेक्ट किए गए डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड करना है और जिस डॉक्यूमेंट को अपलोड किया है उसका unique नंबर भी डालना है।
[नोट- अगर आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है तो एक डिक्लेरेशन फॉर्म दिया गया उसे फील करके अपलोड करें]
इसके बाद save and continue के बटन पर क्लिक करें।
Step- 12 अब आपको अपनी personal details देनी है जैसे कि gender, first name, last name( इंग्लिश और रीजनल लैंग्वेज में डालना है) photo और अगर कोई disability है तो उसके ऑप्शन पर क्लिक करे नहीं तो no disability पर क्लिक करें और save and continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step- 13 अब आपको अपने family member की डिटेल देनी है फील करने के बाद सेव एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step- 14 इस स्टेप में आपको अपना current address डालना है फील करने के बाद आपको इसमें address proof भी देना है। इसके बाद सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step- 15 इस स्टेप में आपको एक declaration form दिया गया, कि आप दिये गए address पर रहते हैं फील करने के बाद सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step- 16 अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। अगर आपने सब कुछ सही किया है तो सबमिट पर क्लिक करें अगर कोई मिस्टेक हो गई है तो edit form पर क्लिक करें।
Step- 17 Submit पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म फिल हो गया है। एक acknowlegement id mail कर दी जाएगी जिससे आप application को track कर सकते हैं।
नोट- आपने जिस address को फिल किया है वहां वोटर आईडी कार्ड बनकर पहुंच जाएगा।
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी पोस्ट Voter Id Apply Online अच्छी लगी है। यहां पर मैंने आपको एक- एक स्टेप्स के के साथ इमेज भी दी है। जिससे अगर आपके मन में किसी तरह की आशंका हो तो आप हमारे द्वारा दी गई इमेज मदद करेगी कि क्या आप सही दिशा में चल रहे हैं।
दोस्तों कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ऐसे ही अगर किसी और का फॉर्म भरना हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। जिससे शायद आपकी थोड़ी सी और मदद कर पाए।